------------
बार-बार
हुआ अहसास
जो कुछ है
वह निरा माया है
हर उपलब्धि
अगली महत्त्वाकांक्षा का अनुपूरक है
हम भटकते हैं अहर्निश
ऋजुरेखा की तलाश में
लेकिन वह सीधी रेखा नहीं
माया की ही प्रतिछाया है
फिर यह लाग कैसी
कैसा बवंडर और चक्रवात यह
कुछ हो जाने का
बहुत कुछ पा लेने का
अमर हो जाने का
ओह!
ऊँ शांति....ऊँ शांति....ऊँ शांति!!!
राजीव रंजन प्रसाद
-------------
बार-बार
हुआ अहसास
जो कुछ है
वह निरा माया है
हर उपलब्धि
अगली महत्त्वाकांक्षा का अनुपूरक है
हम भटकते हैं अहर्निश
ऋजुरेखा की तलाश में
लेकिन वह सीधी रेखा नहीं
माया की ही प्रतिछाया है
फिर यह लाग कैसी
कैसा बवंडर और चक्रवात यह
कुछ हो जाने का
बहुत कुछ पा लेने का
अमर हो जाने का
ओह!
ऊँ शांति....ऊँ शांति....ऊँ शांति!!!
No comments:
Post a Comment