Thursday, December 7, 2017

मणिशंकर अय्यर क्या किसी अशालीन नेता को नहीं बख़्शेगी जनता

----------------
 मणिशंकर अय्यर ने माननीय प्रधानमंत्री को ‘नीच’ कहा। इससे पहले भी विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने बहुत कुछ कहा था। आज टीवी डिबेट में इसी बात पर जंग छिड़ी थी कि कांग्रेस के लोगों को बोलना नहीं आता है। पिछली बार कांग्रेस हारी ही नहीं बल्कि वह एकदम बौनी-ठीगनी हो गई। इस बार भी वह इसी नक़्शेकदम पर है। कांग्रेस के हाथ से गुजरात निकल सकता है। हिमाचल भी।

लेकिन भाजपा को अब भाषिक शुचिता साबित करने होंगे। उसे अपनी भाषा के बोल ठीक रखने होंगे। क्योंकि आज मणिशंकर अय्यर ने ग़लत कहा है, कल उसके नेताओं ने ऐसा कहा तो जनता माफ़ नहीं करने वाली।

वह खुद भी रिकार्ड मोड पर है। लेकिन उस बारे में बाद में। फिलहाल कांग्रेस के बिगड़ते बोल का इतिहास-काल देखें...,

2019 आने वाला है!!!
-----------------------

एक वेबसाइट ने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा नरेंद्र मोदी के विरुद्ध दी गयी गालियों एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों की एक सूची बनायी थी, तो यह इस प्रकार है: 

- सोनिया गांधी द्वारा 2007 में मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहा गया.

- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मार्च, 2013 में मोदी को ‘सांप’, ‘बिच्छू’ और ‘गंदा आदमी’ कहा.

- अय्यर ने फिर मोदी को ‘लहू पुरुष’, ‘पानी पुरुष’, ‘असत्य पुरुष’ कहा, तो दिग्विजय सिंह ने मोदी को ‘रावण’ कहा.

- गुजरात से कांग्रेस सांसद सोमा पटेल ने मोदी की छोटी जाति पर चोट करते हुए नवंबर, 2012 में उनको ‘घांची’ कहा.

- गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अजरुन मोडवाडिया ने अक्तूबर, 2012 में मोदी को ‘बंदर’ और ‘रेबीज का शिकार’ कहा.

-  उसी समय कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने मोदी को ‘चूहा’ कहा.

-  मार्च, 2012 में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मोदी को ‘दाऊद इब्राहिम’ जैसा कहा.

- कांग्रेस सांसद शांताराम नायक ने 7 जून, 2013 को मोदी की तुलना ‘हिटलर’ और ‘पोल पोट’ से की.

- कांग्रेस नेता रेणुका चैधरी ने मोदी को ‘न्यूमोनिया’ जैसी बीमारी का वायरस कहा.

- जयराम रमेश ने 13 जून, 2013 को मोदी को ‘भस्मासुर’ कहा.

- केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने 14 जुलाई, 2013 को मोदी को ‘पागल कुत्ता’ कहा.

- सलमान खुर्शीद ने मोदी के लिए ‘मेंढक’ और फिर ‘नपुंसक’ कहा.

- केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने 17 अगस्त, 2013 को मोदी को ‘गंगू तेली’ कह कर उनकी जाति का मजाक उड़ाया.

- नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने 29 मार्च, 2014 को मोदी को ‘तानाशाह’ कहा और फिर बाद में यह भी बयान दिया कि मोदी को वोट देनेवालों को समुद्र में फेंक देना चाहिए.

- शशि थरूर ने मोदी को ‘खून चूसनेवाला’ (ब्लीडर) कहा.

- ममता बनर्जी ने तो कहा कि मोदी को बांध कर जेल में ठूंस देना चाहिए.

- सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद का यूट्यूब पर बयान आया कि वे मोदी की बोटी-बोटी काट डालेंगे.

No comments:

हँसों, हँसो, जल्दी हँसो!

--- (मैं एक लिक्खाड़ आदमी हूँ, मेरी बात में आने से पहले अपनी विवेक-बुद्धि का प्रयोग अवश्य कर लें!-राजीव) एक अध्यापक हूँ। श्रम शब्द पर वि...