Saturday, July 5, 2014

नदी के दिन-दुर्दिन


........

लोग झाड़ा फिरने आते थे
भिनसारे से सुबह तक
नदी की ओर

लोग नहाने आते थे
भोर होते या उदित होते सूरज संग
नदी की ओर

लोग कई-कई मर्तबा आते थे
इस-उस काम से
नदी की ओर

नदी की ओर
अब कोई नहीं आता
कहते हैं सब-‘बिन पानी की नदी किस काम की....?’


No comments:

हँसों, हँसो, जल्दी हँसो!

--- (मैं एक लिक्खाड़ आदमी हूँ, मेरी बात में आने से पहले अपनी विवेक-बुद्धि का प्रयोग अवश्य कर लें!-राजीव) एक अध्यापक हूँ। श्रम शब्द पर वि...