प्रिय देव-दीप,
''शब्दों से कहना
उनकी आहुति का समय आ गया है
कि उन्हे नया शब्द संसार रचना है
अपनी हवि देखकर माँ की तरह
इस शब्दमेध यज्ञ में इन शब्दों की हवि देते समय कहना .
शब्द ऊर्जा !
तुम हमारी निःशब्द वाणी में, हमारे निःशब्द कर्म में
नये शब्दों के रूप में अंकुरित होओ
बनो एक नया संवाद, एक नया सेतु''
-------------------
नोट: सन्् 1989 में लिखी गई यह कविता-अंश प्रसन्न कुमार चैधरी की है।
इसे पढ़ लेने के बाद मेरे पास कहने को कुछ भी बचता नहीं शेष।
''शब्दों से कहना
उनकी आहुति का समय आ गया है
कि उन्हे नया शब्द संसार रचना है
अपनी हवि देखकर माँ की तरह
इस शब्दमेध यज्ञ में इन शब्दों की हवि देते समय कहना .
शब्द ऊर्जा !
तुम हमारी निःशब्द वाणी में, हमारे निःशब्द कर्म में
नये शब्दों के रूप में अंकुरित होओ
बनो एक नया संवाद, एक नया सेतु''
-------------------
नोट: सन्् 1989 में लिखी गई यह कविता-अंश प्रसन्न कुमार चैधरी की है।
इसे पढ़ लेने के बाद मेरे पास कहने को कुछ भी बचता नहीं शेष।
No comments:
Post a Comment