Thursday, March 20, 2014

लोकसभा चुनाव-2014 : इस महासमर के उस पार


‘इस महासमर के उस पार’
शीर्षक से चुनावी-सीरिज शुरू हो रही है: 1 अप्रैल, 2014 से।
ब्लाॅग 'इस बार' पर.....

असली महासंग्राम शुरू होगा आगामी लोकसभा चुनाव के बाद,
लोकतंत्र के नक्शे पर चैदहवीं का चाँद बनी कांग्रेस निश्चय ही हारेगी और विपक्ष में
बैठना स्वीकार करेगी। मोदी के इतिहास-भूगोल से अनभिज्ञ लोग जो कि मोदी के पक्ष में
राग-दरबारी गान गा रहे हैं; वही बाधक और सबसे बड़ा रास्ते का रोड़ा बनेंगे मोदी-मंत्रीमण्डल के लिए।
महत्वाकांक्षा की इस टकराहट में चिनगारियाँ फूटेंगी, तो संभावनाओं के नए सोते भी फूटेंगे।
एनडीए गठबंधन अपनी अन्दरूनी कलह से मुक्ति के लिए ढेरों टिटिमा करेगी, तो विपक्षी कांग्रेस एवं अन्य पार्टियाँ सीधे-सीधे ताल ठोकेंगी.....

No comments:

हँसों, हँसो, जल्दी हँसो!

--- (मैं एक लिक्खाड़ आदमी हूँ, मेरी बात में आने से पहले अपनी विवेक-बुद्धि का प्रयोग अवश्य कर लें!-राजीव) एक अध्यापक हूँ। श्रम शब्द पर वि...