Saturday, June 14, 2014

अज्ञेय : बच रही जो बात


बात है
चुकती रहेगी
एक दिन चुक जायेगी ही बात!

जब चुक चले तब
उस बिन्दु पर
जो मैं बचूँ
(मैं बचूँगा ही!)
उसको मैं कहूँ-
इस मोह में अब और कब तक रहूँ?
चुक रहा हूँ मैं।

स्वयं जब चुक चलूँ
तब भी बच रहे जो बात-
(बात ही तो रहेगी!)
उसी को कहूँ!
यह संभावना-यह नियति कवि की सहूँ।

No comments:

हँसों, हँसो, जल्दी हँसो!

--- (मैं एक लिक्खाड़ आदमी हूँ, मेरी बात में आने से पहले अपनी विवेक-बुद्धि का प्रयोग अवश्य कर लें!-राजीव) एक अध्यापक हूँ। श्रम शब्द पर वि...